शब्बीर अहमद, भोपाल। कोहेफिजा इलाके में 90 फीट ऊपर टावर पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले टीआई का सम्मान होगा। शाहजहानाबाद थाने के टीआई जहीर खान और फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने 90 फ़ीट ऊपर टावर पर चढ़कर युवक का रेस्क्यू किया था। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई के काम का सराहना करते हुए सम्मान देने का एलान किया था।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि- किसी की जान बचाना मतलब नया जीवन देना है। इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है। ज़हीर खान पुरस्कार के हकदार हैं। PHQ को निर्देशित करेंगे कि उन्हें पुरस्कृत करें।

इसे भी पढ़ेः ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर लगाई गई है याचिका


जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल मंगलवार शाम 4 बजे अर्जुन जज्जाल नाम का युवक अपनी कई मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गया था. युवक सरकार से उन मांगों को तुरंत मानने की जिद कर रहा था। शाहजहानाबाद टीआई जहीर खान और फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने 90 फ़ीट ऊपर टावर पर चढ़कर युवक को समझाते हुए चार घंटे बाद रेस्क्यू किया था। सफल रेस्क्यू के बाद भोपाल पुलिस और टीआई जहीर खान के लोगों ने जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

इसे भी पढ़ेः दिग्विजय ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 6000 रुपए देकर किसानों का खरीदना चाह रहे मोदी-शाह

युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
पुलिस के मुताबिक युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार और समाज से परेशान , मांगों की लंबी लिस्ट को लेकर टावर पर चढ़ गया था। फिलहाल युवक को हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। बाद में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः प्रदेश के 13 जिलो में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट