शब्बीर अहमद, भोपाल। किसानों के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय ने बढ़ती महंगाई का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों के डीजल, खाद, बिजली सब महंगी हो गई है लेकिन किसानों को उन के उपज के सही भाव नहीं मिल रहे।

इसके साथ ही उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि किसान विरोधी कानून लाकर किसानों का भविष्य सरकार उद्योगपतियों को सौंपना चाहती है। दिग्विजय ने तंज कसते हुए सवाल किया कि मोदी-शाह किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष देकर उन्हें खरीदना चाहते हैं। दिग्विजय ने एक अन्य ट्विटर यूजर द्वारा खाद के दाम को लेकर किए गए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए किया।

इसे भी पढ़ें ः जन आक्रोश रैली कर कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा, ‘किसानों को ₹६०००/- प्रति वर्ष दे कर मोदीशाह ख़रीदना चाहते हैं। डीज़ल महँगा, खाद महँगा, दवाई महँगी, बिजली महँगी कर दी गई। किसानों को कृषि उपज के भाव मिल नहीं रहे। ऊपर से किसान विरोधी क़ानून ले आए जिससे किसानों का संपूर्ण भविष्य बड़े बड़े उद्योगपतियों को सौंपा जा रहा है।”

इसे भी पढ़ें ः उमा भारती की ब्यूरोक्रेसी को नसीहत, बोलीं – निकम्मे सत्तारूढ़ नेताओं से दूर रहें

इसे भी पढ़ेः प्रदेश के 13 जिलो में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट