प्रतापगढ़. अक्सर सुर्खियों में रहने वाला जनपद प्रतापगढ़ का मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चे में आ गया है. मेडिकल कॉलेज में मरीज के बाद जमकर हंगामा कटा. जिसके बाद तीमारदारों ने डॉक्टरों को पीट दिया. पीटने के बाद तीमारदार फरार हो गए. मारपीट के बाद इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई और डॉक्टरों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. घटना के बाद सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. पूरा मामला मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का है.
इसे भी पढ़ें: योगी 2.0: CM योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- दंगामुक्त हुआ उत्तर प्रदेश
दरअसल, लीलापुर थाना क्षेत्र के हंडौर में दुर्गा पंडाल सजाया गया है. जहां शुक्रवार की रात कुलदीप तिवारी गांव में सजाए गए दुर्गा पंडाल में आरती कर रहा था. इस दौरान माइक में उतरे करंट की चपेट में आने वह झुलस गया. जिसके बाद परिजनों कुलदीप को आनन-फानन में लेकर राजा प्रताप बहादुर अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर रवि पांडेय ने जांच के बाद कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद बवाल शुरु हो गया.
इसे भी पढ़ें: नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी, महिला के पास से डेढ़ करोड़ की चरस बरामद, दो गिरफ्तार
कुलदीप तिवारी को मृत घोषित करते ही परिजनों का यकायक आक्रोश बढ़ गया और डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई कर दी. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. मारपीट के बाद परिजन शव लेकर चले गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर मोर्चा संभाला.
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, भाजपा को हराने के लिये क्षेत्रीय दलों का साथ दे कांग्रेस
घटना को लेकर डॉक्टर रवि पाण्डेय ने बताया कि करीब रात 8.50 बजे एक कुलदीप तिवारी नाम का मरीज आया. जिसके बाद उसकी जांच की गई, जब कुछ मूवमेंट नहीं हुआ तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद हम बाहर निकल परिजनों से कैसे आए हैं इसकी जानकारी लेने के बाहर निकले और शव वाहन दिलाने की बात कही. इसी दौरान बाहर मौजूद घर के लोगों ने मारपीट शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के एलटी अंकित से भिड़ गए. जिसके साथ भी मारपीट की गई. साथ ही डॉक्टर आदित्य व फार्मासिस्ट से मारपीट कई गई. फिलहाल मामले को कोतवाली पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच में जुटी हुई.
इसे भी पढ़ें: BJP सांसद ने Congress पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी कांग्रेस का विसर्जन कर रहे हैं
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक