Share Market News: भारत के कई कारोबारियों के लिए साल 2023 कुछ ठीक नहीं रहा है। इसी साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में काफी कमी आई है। इस लिस्ट में एक और अरबपति का नाम है। ये हैं डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी। आरके दमानी की संपत्ति को गौतम अडाणी की तरह नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन राधाकिशन दमानी की संपत्ति में भी चालू कैलेंडर वर्ष के 2 महीनों में काफी कमी आई है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ 2.61 अरब डॉलर घटकर 16.7 अरब डॉलर रह गई है। गौतम अडानी की संपत्ति इस साल की शुरुआत से घटकर 35 बिलियन डॉलर रह गई है, रिलायंस के मुकेश अंबानी को भी इस साल लगभग 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की नेटवर्थ 130 अरब डॉलर से घटकर 35 अरब डॉलर हो गई है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में अब तक राधाकिशन दमानी की संपत्ति में 2.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, DMart के राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति 16.7 बिलियन डॉलर है। साल-दर-साल आधार पर उनकी संपत्ति में 2.61 अरब डॉलर की कमी आई है।
फोर्ब्स के मुताबिक, इस साल 1 जनवरी से राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ में 2.67 अरब डॉलर की गिरावट आई है। साल 2023 में संपत्ति गंवाने वालों की लिस्ट में डीमार्ट के राधाकिशन तीसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ में 14 फीसदी तक की गिरावट आई है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, डीमार्ट के राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ घटकर 16.7 अरब डॉलर रह गई है। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में आरके दमानी 97वें नंबर पर हैं।
रिटेल चेन डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी भी दिग्गज निवेशक हैं। उन्हें बिग बुल के नाम से मशहूर स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला का गुरु कहा जाता है। साल 2002 में उन्होंने मुंबई में Dmart का पहला रिटेल स्टोर खोला, अब Dmart के देशभर में 238 स्टोर हैं।
- श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं हरिनी अमरसूर्या, राजनीतिक कॅरियर सिर्फ 5 साल का, दिल्ली से गहरा रिश्ता
- यूपी में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट घोषित, एक क्लिक में देखें पूरी डिटेल्स
- छात्राओं को देख मंत्री ने रुकवाया काफिला, पैदल चलने की पूछी वजह, बच्चियों की शिकायत सुनकर किया ये वादा, Video Viral
- आजादी के 76 साल बाद भोरे विधानसभा की मिट्टी पर लगेगा कोई प्लांट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन करेंगे लोकापर्ण
- बड़ी खबरः आने वाले 5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर करेगी भर्ती, CM की घोषणा पर वित्त विभाग ने किया अमल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक