शब्बीर अहमद, भोपाल। उपचुनाव में हार के बाद पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने 9 नवंबर को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में 3 सीटों पर कांग्रेस को मिली हार पर मंथन होगा।

9 नवंबर को होने वाली इस बैठक में उप चुनाव वाली सीटों के प्रभारियों समेत सभी जिलों के प्रभारियों को बुलाया गया है। 3 सीटों पर हार के कारणों को लेकर चर्चा बैठक में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही मंडलम और सेक्टर स्तर पर संगठन के गठन और सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

आपको बता दें मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए खंडवा लोकसभा सहित तीन विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था। पार्टी 4 में से महज 1 ही सीट जीत पाई थी।