फीफा- 2018 का फाइनल फ्रांस ने शानदार तरीके से जीतकर फुटबाल की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम कर ली. वहीं क्रोएशिया की टीम मैच हारकर भी लोगों के दिलों पर जगह बनाने में कामयाब रही. मैच के बाद दुनियाभर के क्रोएशियाई फैंस निराश थे. वहीं फ्रांस के समर्थकों में खुशी की लहर दिख रही थी. मैच के बाद इस मिले-जुले माहौल में पुरुस्कार वितरण की तैयारी चल रही थी. इसमें शामिल होने के लिए मेजबान देश रूस के राष्ट्रपति ब्लामदिर पुतिन के साथ ही क्रोएशिया की कोलिंदा ग्राबर कितारोविक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों भी मौज़ूद थे. तभी बारिश शुरू हो गई, बारिश तेज होता देख पुतिन के सुरक्षाकर्मी एक छाता ले आए और अपने राष्ट्रपति को बारिश से सुरक्षित कर दिया. इस दौरान क्रोएशिया की महिला राष्ट्रपति कोलिंदा बारिश में भीगती रहीं, उनके साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति माक्रों भी बारिश में भीग गए.

अपनी टीम के कप्तान मोड्रिक से मिलकर भावुक हो गईं राष्ट्रपति कोलिंदा

काफी वक्त बीत जाने के बाद दोनों के लिए छतरी का इंतजाम हो सका. मेजबान राष्ट्र के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा किया गया इस तरह का व्यव्हार शिष्टाचार के परे है. इसका सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है. कहा जा रहा था कि इस विश्वकप का भव्य आयोजन कर रूस पूरी दुनिया को अपनी समृद्धि और ताकत का एहसास कराना चाह रहा है. लेकिन पुतिन यहां पर मेहमान महिला राष्ट्रपति को भीगते छोड़कर विश्व मीडिया के सामने पता नहीं किस शिष्टाचार का परिचय दे रहे थे. ये नजारा देख लोगों ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.