शब्बीर अहमद, भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली में हुए हादसे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों के सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीएम ने युवाओं की असामयिक मृत्यु पर दुख जताया हैं।

सोमवार को भोपाल में स्थित मंत्रालय में समीक्षा बैठक हुई। इस मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने कहा कि कल दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में बेसमेंट क्षेत्र में पानी भरने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन युवाओं की असामयिक मृत्यु दु:खद और दर्दनाक है। इस घटना के प्रकाश में मध्यप्रदेश के बेसमेंट में संचालित कोचिंग केंद्रों के सर्वे के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल की दूसरी सवारी आज: 350 जवानों का पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति, CM मोहन बोले- उज्जैन रचेगा इतिहास, जनता से की ये अपील

प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में बैठक के दौरान ही प्रदेश में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग के स्थानों में जल भराव होने पर जल निकासी की व्यवस्था देखने और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: International Tiger Day 2024: CM मोहन ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दी बधाई, बोले- हमारा सौभाग्य एमपी टाइगर स्टेट 

अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि 16 नगर निगम कमिश्नर्स को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों और अन्य धर्मशालाओं और संस्थाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m