रायपुर. राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे से कांग्रेस में नई स्फूर्ति का संचार हुआ है. राहुल गांधी के दौरे से बने जोश और आक्रामकता के वातावरण को बनाये रखने के लिये कार्यक्रमों का दौर आरम्भ होने जा रहा है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि अब रायपुर और बस्तर संभाग के संकल्प प्रशिक्षण शिविरों का कार्यक्रम होने जा रहे हैं. 23 मई को सुबह 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सभी मोर्चा संगठनों सेवादल महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई और प्रकोष्ठों विभागों की आवश्यक बैठक बुलाई है जिसमें चुनाव की तैयारियों और चुनाव में इन सभी मोर्चा संगठनों ,सेवादल महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और प्रकोष्ठों विभागों की भूमिका पर विचार होगा
23 मई को ही दोपहर 1 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में रायपुर संभाग के सभी प्रदेश पदाधिकारियों विधायकों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की आवश्यक बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में संगठन के मुद्दे पर और रायपुर संभाग में संकल्प शिविर आयोजन के बारे में विचार किया जाएगा. 23 मई को ही शाम 4 बजे कांग्रेस के पूर्व विधायकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल चर्चा भी करेंगे.