रवि गोयल,जांजगीर. एक तो प्रदेश में हाथी और भालुओं ने वैसे ही ग्रामीणों की नींद खराब कर रखी है. तो अब दूसरी तरफ अब जंगली सुअरों ने ग्रामीणों में दहशत फैलाने की ठान ली है. बता दें कि सुअर ने आज हमला बोलकर 5 लोगों को घायल कर दिया है. जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल ये पूरा मामला बाराद्वार के ग्राम ठठारी का है. जहां ये लोग रोज की तरह सुबह अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी अचानक एक जंगली सुअर खेत में आ गया और इन ग्रामीणों पर हमला कर दिया,जिससे 5 लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद इन घायलों को आस-पास के लोगों ने जैजैपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

इसके बाद यहां इनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भेज दिया गया है. जहां 2 लोगों की हालत गंभीर है. बता दें कि इस जिले में जंगली सुअरों के आतंक का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जंगली हाथियों ने हमला कर एक साथ 4 लोगों को घायल किया था. दरअसल इससे पहले की ये घटना 14 जून को घटी थी. जब सुअरों ने दो अलग-अलग जगहों में ग्रामीणों पर हमला किया था.