रायपुर. पुलिस परिजन अपनी मांग को लेकर पिछले तीन दिन से राजधानी में आंदोलन कर रहे थे. पुलिस परिजनों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज ही एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. कमेटी गठित होने के बाद पुलिस परिजनों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. एडीजी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गठित समिति में बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी बीएल ध्रुव और आईजी मिलना कुर्रे को शामिल किया गया है. कमेटी जल्द ही पुलिस परिजनों की मांगों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी.

एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौड़ ने बाते कि पिछले तीन दिनों से सभी जिलों के आरक्षक और नगर सेना पुलिस के परिजन राजधानी में धरना दे रहे थे. इस सबंध में कमेटी के सदस्यों की मुलाक़ात डीजीपी से हुई थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर इनकी मांगों को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. धरना आंदोलन कर रहे पुलिस परिजों को आश्वस्त किया गया है कि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जिसके बाद इन्होने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है.