आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. आजार संहिता लागू होते ही राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. जिला प्रशासन ने आज भारतीय जनता पार्टी की अवैधानिक समूह बैठक पर कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार भाजपा ने इस बैठक की अनुमति नहीं ली थी. किसी ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से कर दी. इसी आधार पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर बैठक बंद कराई. समूह बैठक में मौजूद लोगों पर बोधघाट थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.

दरअसल शहर के अनुकूल देव वार्ड में भाजपा की अवैधानिक रूप से बैठक चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुचे नोडल अधिकारी ने बिना इजाजत किये जा रहे इस सभा को रूकवाया और कार्यक्रम स्थल पर रखे सामान व तंबू को जब्त कर लिया.

इस मामले में बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बिना किसी अनुमति के सभा आयोजित की जा रही थी. आदेश की उल्लंघन पर संबंधितों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर बोधघाट थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.