बिलासपुर. जांजगीर चांपा के पिहरीद गांव में 11 साल का बच्चा राहुल साहू 10 जून को बोरवेल में गिर गया था. जिसे बाहर निकालने के लिए अब तक सबसे बड़ा बोरवेल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. जो करीब 104 घंटे तक चला और राहुल को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. इस घटना के बाद पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने लोगों से अपील की है कि कहीं खुला बोरवेल दिखे तो मुझे व्हाटसएप करें. उन्होंने अपने मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है. उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल छोड़ने वाले और मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि पिछले दिनों जांजगीर के पिहरीद में जो घटना घटी थी ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसलिए अपील जारी की गई है. उन्होंने कहा कि ‘बिलासपुर संभाग के समस्त नागरिकों से निवेदन है की आपके आसपास यदि कोई बोरवेल जिसे खुला छोड़ दिया गया हो, जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है. ऐसी जगहों की फोटो और लोकेशन तत्काल मेरे मोबाइल नंबर 9479193000 पर WhatsApp कर सकते हैं. आपका यह सहयोग किसी एक व्यक्ति की जान बचा सकता है. यह भी एक मानव और देश सेवा का तरीका है.’

इसे भी पढ़ें – मुंगेली पहुंचे IG रतन लाल डांगी: पुलिस महानिरीक्षक ने मुंगेली जिले का किया वार्षिक निरीक्षण, समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश

रतन लाल डांगी ने कहा कि ‘मानव जीवन बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. मैने आज अपना व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसमें लोग खुले बोरवेल से संबंधित जानकारी दे सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक