झाबुआ/विदिशा। प्रदेश के झाबुआ जिले के एक स्कूल में व्याप्त समस्याओं को लेकर जहां विद्यार्थियों ने चक्काजाम कर विरोध जताया, वहीं विदिशा जिले के एक स्कूल में पहुंचे एसडीएम ने टीचर बन बच्चों को पढ़ाया और अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किया।

नीलेश भानपुरिया,झाबुआ। बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर हाई सेकेंडरी स्कूल थांदला के बच्चों का आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है। बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर 1 सितंबर गुरुवार को विद्यार्थियों ने 30 किलोमीटर थांदला से झाबुआ पैदल चलने के बाद मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्टेट हाइवे क्रमांक 39 पर चक्का जाम कर दिया।विद्यार्थियों का आरोप है कि उन्हें 3 साल बीत जाने के बाद भी स्कॉलरशिप, स्कूल ड्रेस व साइकिल नहीं मिली है। इतना ही नहीं उन्हें शिक्षकों द्वारा ठीक से पढ़ाया भी नहीं जाता है। स्कूल बिल्डिंग भी जर्जर हालत में है।

मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एक जांच दल गठित की। जांच दल ने स्कूल पहुंच कर पाया कि वास्तव में बच्चों की समस्या जायज है। दल ने स्कूल के प्रिंसिपल पी एन अहिरवार को हटा दिया है। जांच दल ने बच्चों से चर्चा के बाद 15 दिन में विद्यार्थियों की समस्या निराकरण का आश्वासन दिया है। विद्यार्थियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर पुनः चक्काजाम की चेतावनी दी है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल भाभर ने भी विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

संदीप शर्मा, विदिशा। ग्यारसपुर अनुविभागीय अधिकारी तन्मय वर्मा ने आज गुलाबगंज तहसील के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम वर्मा गुलाबगंज के ग्राम सोजना, मढ़ी चोबीसा एवं ग्राम वन के हाईस्कूल पहुंचे। स्कूल से शिक्षक गैरहाजिर मिले व देर से आने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिये। एसडीएम स्वयं शिक्षक बने और बच्चों को पढ़ाया। उनसे उनकी भविष्य की योजना पूछकर तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन को चखा, व्यवस्थित किचन गार्डन व मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिये। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों की समस्याओं से अवगत हुए और दूर करने का आश्वासन दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus