राइट टू हेल्थ बिल: राजस्थान में प्रदेश सरकार और डॉक्टर्स राइट टू हेल्थ बिल को आमने-सामने है। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद प्रदेश के रेजिडेंट सहित अन्य संगठन भी इस बिल के विरोध में शामिल हो गए हैं।
प्रदेशभर में आज मंगलवार को भी डॉक्टर्स का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। डॉक्टर्स को विधानसभा की तरफ बढ़ने रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। जिसके कारण पुलिस और डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई।
आपको बता दें कि पुलिस ने इस बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर सोमवार को लाठीचार्ज किया था। जिसके विरोध में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों को अब रेजिडेंट, नर्सिंग स्टाफ व अन्य डॉक्टरों का भी समर्थन मिल गया है। प्रदेश में जारी डॉक्टरों की हड़ताल का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
बता दें कि अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला और प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि जयपुर में आंदोलनरत चिकित्सकों पर लाठीचार्ज से संपूर्ण चिकित्सक वर्ग आहत है। उनकी मांगों पर जल्द न्यायोचित कार्रवाई कर राहत दें, वरना मजबूरन हम भी आंदोलन में शामिल होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- World Record: बेस्ट मिल्क दान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत में इसके नियम क्या?
- चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश
- दरभंगा में सनकी बदमाश ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई
- नशे का जहरीला खेपः 3 ड्रग तस्करों से 1.2 किलो स्मैक पुलिस ने किया जब्त, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश…
- CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति 2024-30 की लांच: कहा- ‘राज्य की नई औद्योगिक नीति को हमने रोजगार परक बनाया है’, जानें इससे जुड़ी खास बातें