
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में डॉ मोहन सरकार ने बुधवार को बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि ‘आंकड़े नहीं विश्वास लिखा है हमने अब आकाश लिखा है।’ वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया है।
एमपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन डॉ मोहन यादव की सरकार ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया है। जो 78 हजार 902 करोड़ घाटे का बजट है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। गरीब, किसान, महिला और युवाओं पर खास फोकस किया गया है। वहीं वित्त मंत्री ने शायराना अंदाज भाषण खत्म करते हुए कहा कि ‘आंकड़े नहीं विश्वास लिखा है हमने अब आकाश लिखा है…’
ये भी पढ़ें: सदन में आरोप-बाहर चुप्पी: सदन में गूंजा परिवहन घोटाला, सौरभ शर्मा की नियुक्ति को पूर्व मंत्री भूपेंद्र ने बताया गलत, कहा- मेरी कोई अनुशंसा नहीं लगी
नेता प्रतिपक्ष का सवाल, डिप्टी सीएम का जवाब
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है। उन्होंने पूछा कि बजट में जो अलग अलग वर्गों को मिला वो क्या जनसंख्या के हिसाब से मिला ? सरकार धर्म की बात करती है। राम पथ गमन के लिए सिर्फ 30 करोड़, क्या 3 हजार रुपए लाड़ली बहना को मिले ? बजट भाषण के बीच उमंग सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश का कर्ज कब घटेगा यह भी बता दें। वहीं लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने के सवाल पर जगदीश देवड़ा ने कहा कि कोई भी योजना 5 साल के लिए होती है। जैसे-जैसे समय बढ़ेगा राशि बढ़ाते जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने बजट में किया ये बड़ा ऐलान
विपक्ष का काम हंगामा और विरोध करना
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि यह हर वर्ग का बजट है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े प्रावधान किए गए हैं। विपक्ष भी बड़े बजट को समझ रहा है, अब विपक्ष का काम ही विरोध है तो विरोध कर रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस बजट से एमपी का भविष्य और बेहतर होगा। जनता को काफी राहत मिलेगी। विपक्ष का काम सिर्फ हंगामा करना है। जब उनको मौका मिला था तब उन्होंने कुछ नहीं किया।
ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना में सिर्फ 35 महिलाएं अपात्र: कांग्रेस विधायक के सवाल पर हुआ खुलासा, 3000 तक राशि बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं
सनातन और विकास का बजट- मंत्री
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने मध्यप्रदेश के बजट को सनातन और विकास का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में 2 हजार करोड़ सिंहस्थ के लिए दिए गए। वहीं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े प्रावधान किए गए हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में नंबर रहेगा। बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।
ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: मेडिकल सीटों में इजाफा, 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना समेत आयुष्मान योजना को लेकर बड़ा ऐलान, जानें स्वास्थ्य के लिए क्या क्या है प्रावधान
एमपी बजट 2025-26
- कुल बजट – 4 लाख 21 हज़ार 32 करोड़
- राजस्व व्यय रुपए 2 लाख 90 हज़ार 261 करोड़
- पूंजीगत परिव्यय रुपए 85 हज़ार 76 करोड़
- राजकोषीय घाटे की सामान्य सीमा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद की 3 प्रतिशत।
- 2025-26 में राजकोषीय घाटा रुपए 78 हजार 902 अनुमानित है, जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4.66 प्रतिशत है।
- 2025-26 में रुपये 618 करोड़ का राजस्व आधिक्य अनुमानित है।
- बजट पर 13 और 17 मार्च को चर्चा होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें