नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तबाही से जीवन से लेकर अर्थव्यवस्था तक सब उबरने लगा है। धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर आता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आज से स्कूलों की रौनक लौट आई है। सरकार की हरी झंडी के बाद आज से स्कूल खुल गए हैं।  9 वीं और 11 वीं की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोला गया है। स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी का माहौल है।

छात्रों का कहना है कि स्कूल खुलने से अब ठीक से पढ़ाई हो पाएगी। ऑन लाइन पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती थी। आपको बता दें कोरोना के बाद देश में लॉक डाउन लगा दिया गया था। जिसकी वजह से स्कूलों में भी ताला लग गया था। लंबे समय तक स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों को पढ़ाई का नुकसान होते देख देश भर में स्कूल प्रबंधनों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कराई गई थी। हालांकि कई महीने पहले ही अनलॉक शुरु हो गए थे लेकिन छात्रों की सेहत के मद्देनजर स्कूलों में तालाबंदी जारी थी।