शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटें जीतने के साथ ही एक प्रचंड बहुमत हासिल किया है। भले ही ये चुनाव बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा हो, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी की शानदार जीत के नायक बनकर उभरे हैं। वह सबसे लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुख्यमंत्री रहे हैं। वहीं अब जीत मिलने के बाद सीएम अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताते हुए नजर आए।
दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल: कहा- ‘जब तंत्र जीतता है तो जनता हार जाती है’
सीएम शिवराज पत्नी साधना और दोनों बच्चों के साथ एमपी नगर स्थित मनोहर डेयरी पहुंचे और पूरे परिवार के साथ यहां स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। इस दौरान उनके चेहरे पर एक सुकन नजर आया। वहीं सीएम शिवराज ने यहां आम लोगों से बातचीत की और होटल में हो रहे अलग-अलग पारिवारिक आयोजनों में भी सपरिवार शामिल हुए है। लोगों से बातचीत के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका हालचाल जाना।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि परिवार को समय देना भी बहुत जरूरी है। आम जनता मेरा परिवार है और मैं अपने पूरे परिवार के साथ हूं। छोले भटूरे का आनंद लिया और बहुत सारी चीज भी खाई। उन्होंने कहा कि पता नहीं था यहां बहुत सारे लोगों के जन्मदिन थे उसमें भी शामिल हुए। लोगों से हाल-चाल जाना उनसे बातचीत की। सरकार का काम भी लगातार कर रहा हूं। आज खाद की समीक्षा की।
बता दें कि सीएम शिवराज ने सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए ‘लाडली बहना’ जैसी गेम-चेंजर योजना शुरू करके मध्य प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। लेकिन प्रचंड जीत के बाद भी क्या पार्टी आलाकमान उन्होंने ही एक बार फिर से सीएम बनाती है ? या फिर चेहरा बदलेगा ये बड़ा सवाल अभी लोगों के मन में बना हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक