शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से एक बार फिर से सरकार बनाई है। तो वहीं कांग्रेस करारी हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं ने जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे। लेकिन जब परिणाम सामने आए तो प्रदेश से कांग्रेस का सूफड़ा साफ़ हो गया। वहीं चुनाव से पहले कांग्रेस के कई ऐसे नेता भी थे जिन्होंने खुद की परवाह किए बिना जो मन में आया बोल दिया। ऐसे ही एक नेता है फूल सिंह बरैया जिन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी की 50 सीट भी आई तो वो भोपाल में राजभवन के सामने खड़े होकर अपना मुंह काला कर लेंगे। 

विधानसभा चुनाव में BJP के इन प्रत्याशियों ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे अधिक वोटों से दर्ज की जीत, यहां देखें पूरी लिस्ट

वहीं अब जब बीजेपी प्रचंड बहुमत से प्रदेश में एक तरफा जीत हासिल कर चुकी है तो बीजेपी ने कांग्रेस नेता ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि फूलसिंह बरैया जी भाजपा की इन चुनावों में 163 सीट आई है , 50 से तीन गुना ज़्यादा। आप अपनी घोषणा के अनुसार “ट्रिपल मुँह काला” करने राजभवन के सामने कब आ रहे है ? सलूजा ने आगे लिखा चिंता मत करियेगा आप तो बस आ जाइये , मुँह काला करने के लिये काले रंग की व्यवस्था भी हम कर देंगे।

जीत के बाद मंत्रीजी का दिखा अनोखा अंदाज: ढोलक की थाप और किन्नरों का साथ, कुछ इस तरह मनाया जश्न, देखें VIDEO

दरअसल बीएसपी छोड़ कांग्रेस में आए फूलसिंह बरैया ने दावा किया था कि 2023 के चुनाव में MP में BJP को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी। अगर 50 से ज्यादा सीटें मिलीं तो मैं राजभवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला कर लूंगा। बरैया ने यह भी कहा था कि वो अपने दावे और मुंह काला करने के बयान पर कायम रहेंगे। अब देखना होगा कि कांग्रेस नेता अपने बयान पर कायम रहते है कि नहीं।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक