अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर सासाराम से है, जहां बीती रात सासाराम के सागर मोहल्ला के रहने वाले शाहबाज आलम नामक एक युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया है. इस पथराव में डालमिया नगर के थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल सहित कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.
पुलिस बल तैनात
जिसमें इंस्पेक्टर सुशांत कुमार मंडल को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है, उनके चेहरे पर पत्थर लगी है. वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल सागर इलाके में तैनात कर दी गई है. पुलिस ने फिलहाल 6 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. बता दे कि रोहतास के एसपी रौशन कुमार घटनास्थल पर खुद मौजूद हैं.
अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि 13 मई से ही शाहबाज आलम लापता था. परिजन उसकी सूचना पुलिस को दिए थे. 16 मई को इस मामले में शिकायत दर्ज कर दी गई थी, लेकिन बीते रात शाहबाज का शव सासाराम के नगर थाना के पुराने भवन के पीछे दलेलगंज में नाले से मिली थी. बता दें कि घायल थाना अध्यक्ष का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- ‘कौन क्या कहता है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है’
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें