गाजियाबाद. डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद धर्म संसद के मुद्दे पर गाजियाबाद पुलिस से टकराने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि चूंकि धर्म संसद का आयोजन मंदिर के अंदर होगा, इसलिए किसी से इसके लिए इजाजत की जरूरत नहीं है. अगर गाजियाबाद पुलिस ने धर्म संसद को रोकने की कोशिश की तो संत इसका जोरदार तरीके से विरोध करेंगे.

दरअसल, यति नरसिंहानंद द्वारा गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में भाजपा के पूर्व सांसद बैकुंठ लाल शर्मा की जयंती के अवसर पर 17 दिसंबर से तीन दिवसीय धर्म संसद के आयोजन की घोषणा के बाद गाजियाबाद पुलिस ने नोटिस जारी किया है. गाजियाबाद पुलिस ने डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर 17 दिसंबर को ‘धर्म संसद’ और इसकी तैयारी बैठक आयोजित नहीं करने का फरमान सुना दिया है. अभी तक नरसिंहानंद ने धर्म संसद आयोजित करने की इजाजत पुलिस से नहीं ली है.

इसे भी पढ़ें – Video : यति नरसिंहानंद का विवादित बयान, कहा- AMU और मदरसों को बारूद से उड़ा देना चाहिए, FIR दर्ज

यति नरसिंहानंद सांप्रदायिक, सेक्सिस्ट और हिंसक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने गाजियाबाद पुलिस को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि धर्म संसद मंदिर परिसर के अंदर आयोजित की जाएगी, इसलिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है. यह पहली बार आयोजित नहीं हो रही है. हम इसे किसी भी कीमत पर आयोजित करेंगे. अगर पुलिस और प्रशासन बाधा उत्पन्न करता है, तो संत अपना विरोध दर्ज कराएंगे.