नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज देर रात मंत्रियों के विभागों का ऐलान कर दिया गया है. कुल 77 मंत्रियों के विभाग का बंटवारा पीएम मोदी ने किया है. शाम को 43 मंत्रियों के शपथ लिया था. पीएम मोदी ने विभागों में बड़ा बदलाव किया है. गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय मिला है. मंडाविया के पास केमिकल फर्टिलाइजर मंत्रालय का भी प्रभार रहेगा. आज ही कैबिनेट विस्तार से पहले स्वास्थ्य मंत्री पद से हर्षवर्धन ने इस्तीफा दिया है. किरण रीजीजू को कानून मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्री, गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्री, नारायण राणे को लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री, पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्री बनाया गया है.

कपड़ा मंत्रालय स्मृति ईरानी से लेकर पीयूष गोयल को सौंपा गया है. स्मृति ईरानी महिला एवं विकास मंत्री बनी रहेंगी. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है. अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और आईटी मंत्रालय दिया गया है. देश में 53 केंद्रीय मंत्रालय हैं. 53 मंत्रालयों को 30 कैबिनेट मंत्री देखेंगे. हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय सौंपा गया है. पुरी शहरी विकास मंत्री बने रहेंगे.

पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी, मत्स्य पालन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री, अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री और सूचना प्रसारण मंत्री, भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्री, मीनाक्षी लेखी को विदेश राज्य और संस्कृति मंत्री बनाया गया है. मीनाक्षी लेखी पहली बार मंत्री बनी है.

बता दें कि मंत्रिपरिषद के विस्तार और फेरबदल में 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिव सेना से बीजेपी में आए नारायण राणे सहित आठ नए चेहरों को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए सभी 43 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

देखिए किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material