बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हाल ही में कतर में घर लिया है. जिसके बाद से वो चर्चा में बने हुए थे. वहीं, अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर पाकिस्तान के लिए सिम्पथी दिखाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो फिल्म ‘फैंटम’ के प्रमोशन के दौरान का है. इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.

वहीं, अब पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच ये वीडियो चर्चा में आ गया है. फिल्म ‘फैंटम’ के प्रमोशन इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा कि “मैंने हाल ही में अपने एक रिश्तेदार से बात की थी. उसने कहा कि उसे पाकिस्तान को गलत तरीके से दिखाने वाली फिल्में पसंद नहीं हैं. हममें से कोई भी पाकिस्तान विरोधी भूमिकाएं करना पसंद नहीं करता. इसलिए हम ऐसा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) द्वारा की गई पुरानी टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का कारण बन रही है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने सैफ पर पाकिस्तान के प्रति झुकाव रखने का आरोप लगाया है. एक यूजर ने लिखा, “अगर इनको पाकिस्तान से इतना प्यार है तो वहां चले जाएं.” वहीं एक अन्य ने कहा, “अब इनकी फिल्में नहीं देखनी चाहिए.”

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से लोगों में काफी गुस्सा है. लोग आतंकवादियों को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. हर कोई इसकी निंदा कर रहा है. इसी बीच अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का ये वीडियो लोगों के बीच और भी गुस्सा पैदा कर रहा है.