अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कभी 24 लीटर पेंट में 443 मजदूर और 215 मिस्त्री लगाने का मामला, तो कभी एक घंटे में 14 किलो ड्रायफ्रूट उड़ाने वाले अफसर, इन चौंकाने वाले कारनामों के बाद अब शहडोल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार मामला जनपद पंचायत ब्यौहारी से जुड़ा है, जहां कंप्यूटर खरीदी में घोटाले की बू उठने लगी है।
जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत ब्यौहारी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) कल्पना यादव द्वारा रीवा की एक फर्म से कुल 5 कंप्यूटर खरीदे गए हैं, जिन पर लगभग 4 लाख 3 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। दो अलग-अलग आदेशों में जारी किए गए भुगतान आदेशों से यह पूरा मामला उजागर हुआ है।
एक ही दिन में दो बिल, दो दाम
पहले आदेश (क्रमांक 1268, दिनांक 16/10/2025) के अनुसार, 2 कंप्यूटर सेट खरीदने पर 1,84,788 रुपए का भुगतान किया गया, वहीं दूसरे आदेश (क्रमांक 1269, दिनांक 16/10/2025) के अनुसार, 3 कंप्यूटर सेट की कीमत 2,19,488 रुपए बताई गई है। यानी कुल मिलाकर 4,04,276 रुपए की खरीदी दिखाई गई है।
READ MORE: शहडोल पुलिस ने लौटाई मां की मुस्कान: खेलते-खेलते लापता हुआ 5 साल का मासूम सकुशल मिला, परिजनों ने कहा थैंक यू अमलाई पुलिस
चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही आदेश एक ही तारीख के हैं, एक ही फर्म से खरीदी की गई है, और दोनों पर सीईओ कल्पना यादव के हस्ताक्षर मौजूद हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर इतनी महंगी दरों पर कंप्यूटर खरीदने की क्या जरूरत थी, जबकि बाजार में इसी स्पेसिफिकेशन के कंप्यूटर आधी कीमत में उपलब्ध हैं।
सूत्रों की मानें तो यह खरीदी ई-भुगतान प्रक्रिया के माध्यम से की गई है, जो पंचायत दर्पण पोर्टल 5.2 पर दर्ज है। अब स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि क्या यह एक योजनाबद्ध वित्तीय अनियमितता है या फिर सिस्टम की आड़ में की गई कोई स्मार्ट खरीदारी। इससे पहले भी शहडोल में सरकारी फाइलों में करोड़ों के काम केवल कागजों पर दिखाए गए हैं । कभी पेंट घोटाला, कभी खाद्यान्न वितरण तो कभी निर्माण कार्यों में हेराफेरी।
लोगों का कहना है कि अगर ऐसे मामलों में समय पर जांच और कार्रवाई न की गई तो जनपदों में फैला भ्रष्टाचार एक सिंडिकेट सिस्टम का रूप ले सकता है। अब देखना यह है कि शहडोल जिला प्रशासन इस नए कंप्यूटर घोटाले पर क्या कदम उठाता है। क्या कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी बाकी घोटालों की तरह फाइलों में ही पेंट हो जाएगा।
सीईओ की सफाई
वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहारी जनपद सीईओ कल्पना यादव का कहना है कि आप अमेजान में चेक करिए और ऑनलाइन भी चेक करिए आल इन वन कंप्यूटर है तो वो आएंगे ही इतने , आई साइज है उसके साथ प्रिंटर और यूपीएस भी है , सिस्टम नहीं थे इसलिए लिए गए है।


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

