पटना. पैराडाइज पेपर लीक मामला सामने आने के बाद इसमें शामिल सदस्यों की बोलती बन्द हो गई. वे कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. आलम यह है कि जब इस पेपर में शामिल भाजपा सांसद आर के सिन्हा से इस बारे में मीडिया ने बात करना चाहा तो उन्होंने मीडिया के सामने एक कागज दिखाया जिसमें लिखा था की ‘7 दिन के भागवत महायज्ञ में मौन व्रत है’. पर्ची दिखाकर वे वहां से चलते बने. सिन्हा इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

 

दरअसल पैराडाइज पेपर्स के जरिए विश्व के 180 देशों के कई अमीर और शक्तिशाली लोगों के गुप्त निवेश की जानकारी मिली है. इससे पहले आईसीआईजे के इस खुलासे के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है.

2014 में बिहार से सांसद चुने गए आरके सिन्हा की गिनती पार्टी के अमीर नेताओं में होती है. कुल 714 भारतीयों के नाम इसमें शामिल बताए जा रहे हैं। वर्तमान विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा सहित महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।