सरगुजा. मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है. जहां बीती शाम आसमान से आफत बरसी और दर्जनों की संख्या में मवेशियों की जान चली गई. साथ ही बिजली गिरने से पुआल में भी आग लग गई.

बता दें कि, कल सरगुजा के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. वहीं मैनपाट के परपटिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से ज्यादा मवेशी मारे गए. एक साथ इतने मवेशियों की जान जाने से परिवार में शोक का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- CG में प्यार का कत्लः सिरफिरे प्रेमी और प्रेमिका के बीच विवाद, आशिक ने चाकू से गला रेतकर दी दर्दनाक मौत, पुलिस हिरासत में आरोपी…

दरअसल, बिजली गिरने से एक ही परिवार के रामसजन, शिवधारी, बिहारी, किशुन और दिनेश बालभगवान की 7 नग गाय और 5 नग भैंस की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मवेशी पालकों के घर में मातम पसर गया है.