किशोर सोनी, खैरागढ़। पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है. इस तरह से कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला जारी है. देवव्रत सिंह के कट्टर समर्थक माने जाने वाले और कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में अच्छी दखल रखने वाले जिला कोषाध्यक्ष नीलेन्द्र शर्मा ने अपना इस्तीफा प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी को भेज दिया है.
इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक साहू, प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह गौर, उपाध्यक्ष राजेश लुनिया, अरशद हुसैन, कपिनाथ महोबिया, सुरेन्द्र शर्मा, सचिव यतेंद्रजीत सिंह, किशन रजक, माधव बंजारे, युकां अध्यक्ष अमित सिंह, एएनएसयूआई के प्रशांत सहारे, ओंकार सिंह, सुमीत टांडिया सहित कई नेताओं ने अपने इस्तीफे की सूचना प्रदेश और जिला कांग्रेस कमेटी को भेज दी है.
वहीं कौमी एकता प्रकोष्ठ के पुरुषोत्तम वर्मा और चैतेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि पूर्व सांसद देवव्रत सिंह के इस्तीफे के साथ ही क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इससे पहले सभी ने बैठक में प्रस्ताव कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मामले में हस्तक्षेप कर देवव्रत सिंह को मनाने और कांग्रेस में वापसी का रास्ता बनाने को कहा था, लेकिन कांग्रेस ने इसे लेकर कोई पहल नहीं की. जिसके बाद उनके समर्थकों और जिला-ब्लॉक पदाधिकारियों ने कांग्रेस को छोड़ने का मन बना लिया है.