चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को चुनाव हुए हैं और अब 10 मार्च को होने वाले नतीजों का इंतजार है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पंजाब में 2 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो सकता है. दरअसल सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दो जगहों से विधानसभा चुनाव में खड़े हुए हैं. उन्होंने चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से भी पर्चा भरा हुआ है. अगर चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीट जीत जाते हैं, तो उन्हें एक सीट से इस्तीफा देना होगा. ऐसी स्थिति में 6 महीने के अंदर ही चुनाव आयोग उस सीट पर उपचुनाव करवा सकता है.

भगवंत मान को सांसद या विधायक में से चुनना होगा कोई एक पद

वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान फिलहाल संगरूर से सांसद हैं. भगवंत मान विधानसभा चुनाव धुरी से लड़ रहे हैं. अगर भगवंत मान को धुरी से जीत मिलती है, तो उन्हें विधायक या सांसद में से कोई एक पद चुनना होगा. भगवंत मान की जीत की स्थिति में संगरूर में लोकसभा चुनाव हो सकता है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी लोकसभा के सदस्य हैं. सुखबीर सिंह बादल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में फिरोजपुर से जीत हासिल की थी. सुखबीर बादल उस वक्त विधायक थे और उन्होंने जलालाबाद विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया था. सुखबीर सिंह बादल एक बार फिर से इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं.

यूक्रेन में फंसे हैं पंजाब के 992 लोग, पंजाब सरकार ने तैयार की लिस्ट, बंकरों में फंसी है छात्रों की जान, पल-पल जान जाने का डर

 

इसके अलावा कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा कादियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रताप सिंह बाजवा फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं. बाजवा का राज्यसभा सदस्यता 9 अप्रैल को खत्म हो रही है. हालांकि विधायक के तौर पर शपथ लेने के लिए प्रताप सिंह बाजवा को राज्यसभा से इस्तीफा देना होगा. कुल मिलाकर 3 सीटों पर चुनाव शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल, आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की वजह से होगा.