स्पोर्ट्स डेस्क. लगता है इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग बहुत शानदार होने वाला है. क्योंकि इस बार मुकाबले से पहले ही खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में लग रहे हैं. ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे हैं. बड़े-बड़े स्कोर को चेज कर रहे हैं. अभी हाल ही में रिद्धिमान साहा ने एक टी-20 मैच में 20 गेंद में ही शतक जड़ दिया था. अब युवा ईशान किशन ने शतकीय पारी खेल दी है.
ईशान किशन का तूफानी शतक
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टाटा हॉर्न ओके प्लीज टी-20 कप के एक लीग मैच के दौरान रोड सेफ्टी इलेवन की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने महज 49 गेंद में 124 रन की तूफानी पारी खेली दी. इस दौरान ईशान किशन ने 42 गेंद में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. अपनी इस पारी के दौरान युवा ईशान किशन ने 12 सिक्सर भी उड़ाए.
ऐसा रहा मुकाबला
मुकाबले में रोड सेफ्टी इलेवन की कप्तानी सुरेश रैना संभाल रहे थे, जिस टीम से ईशान किशन खेल रहे थे, तो वहीं दूसरी टीम युवराज सिंह की कप्तानी वाली नो हॉकिंग इलेवन की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए युवी की कप्तानी वाली टीम ने 202 रन का बड़ा स्कोर बनाया. जिसके जवाब में सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम ने ईशान किशन और शिखर धवन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मैच को 14 ओवर में ही जीत लिया. ईशान किशन ने जहां शतकीय पारी खेली, तो वहीं धवन ने 68 रन बनाए.
इसलिए खेला जा रहा टूर्नामेंट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये टूर्नामेंट ट्रैफिक समस्याओं, सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण जैसे मुद्दों को लेकर टाटा हॉर्न नॉट ओके प्लीज ट्रॉफी मुंबई में खेली जा रही है. इस ट्रॉफी में शिखर धवन, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह जैसे बड़े-बड़े स्टार खेलते नजर आ रहे हैं. जिनके बीच ईशान किशन ने ये तूफानी पारी खेली है.
इससे पहले साहा ने किया कमाल
ईशान किशन से पहले रिद्धिमान साहा 20 गेंद में ही शतक जड़कर अपना फॉर्म दिखा चुके हैं. साहा ने मुखर्जी ट्रॉफी टी-20 मुकाबले में मोहन बागान क्लब की ओर से खेलते हुए ये कमाल किया.
आईपीएल में ईशान किशन
मुंबई इंडियंस की टीम ईशान किशन की बल्लेबाजी से बहुत खुश होगी. क्योंकि इस बार आईपीएल में ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे. क्योंकि आईपीएल सीजन-11 के ऑक्शन में इस युवा खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम ने 6.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.