रायपुर.  छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल दो हजार 655 नामांकन पत्र जमा हुए है. नामांकन दाखिले के छठवें और अंतिम दिन कल 02 नवम्बर को एक हजार 357 नामांकन पत्र जमा हुए. प्रदेश में दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद से पहले पांच दिनों में उम्मीदवारों द्वारा कुल एक हजार 298 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे.

शनिवार नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जा रही है. उम्मीदवार 05 नवम्बर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान और 11 दिसम्बर को मतगणना होगी. नामांकन दाखिले के अंतिम दिन 02 नवम्बर को नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है .