अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के 1 दिन पहले तक भाजपा द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और हार्दिक पटेल के लगातार तीखे हमले के बाद आखिरकार भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव ने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जो मेनिफेस्टो जारी किया गया उसमें स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई थी जबकि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर लगानी अनिवार्य है. जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, इसलिए कल गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे.

जेटली ने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में कहा कि कांग्रेस ने जो 50 फीसदी से अधिक के आरक्षण का वादा किया है वह संवैधानिक दृष्टि से असंभव है, राज्य का रेवन्यू ही 90 हजार करोड़ का है, कांग्रेस के वायदे के साथ गुजरात पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा. कांग्रेस के वायदे वित्तीय दृष्टि से पूरे नहीं हो सकते. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में कहा कि कांग्रेस का विजन ही निराधार है. जो कि संभव ही नहीं हो सकता.

आपको बता दें कि मेनिफेस्टो जारी नहीं करने पर विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा के ऊपर तीखा हमला बोला है, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल ने ट्वीट कर इसे गुजरात की जनता का अपमान बताया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा है भाजपा ने गुजरात के लोगों के प्रति अविश्वसनीय अपमान दिखाया है. प्रचार अभियान समाप्त हो गया है और अभी भी लोगों के लिए अब तक एक घोषणा पत्र का कोई जिक्र नहीं है, गुजरात के भविष्य के लिए कोई विजन, कोई विचार सामने नहीं रखा.

वहीं हार्दिक ने एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया अपने पहले ट्वीट में उन्होने कहा  ‘’CD बनाने के चक्कर में भाजपा घोषणा पत्र बनाना भूल गई, कल वोटिंग हैं.’’

इस ट्वीट के लगभग घंटे भर बाद हार्दिक ने दूसरा ट्वीट कर कहा ‘’गुजरात में विकास के साथ साथ चुनावी घोषणा पत्र भी लापता हैं. साहब कोई कुछ भी नहीं कहेगा. कृपया आप एक बार चुनावी घोषणा पत्र अपनी शैली में फेंक दीजिए.’’

https://twitter.com/HardikPatel_/status/939002159529566208