कोरिया। सस्ता प्याज सभी को चाहिए। और जब प्याज रुपिया में मिलने लगे तो भगदड़ तो मचेगी। जैसे कि कोरिया जिले में मच गई। मध्यप्रदेश में प्याज की कीमत 2 रुपिये किलों तक पहुँच गई है। यहां तक कि किसान प्याज को सड़क पर फेंक रहे हैं। लिहाजा बड़ी तदाद में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले पहुँची। जैसे जिलेवासियों को ये खबर लगी बड़ी संख्या में लोग प्याज खरीदने टूट पड़े।
250 रुपये बोरी दर से प्याज खरीदने लोग ट्रक के पीछे नोट लेकर चिल्लाने लगे। मारा-मारी ऐसे जैसे प्रसाद बंट रही हो।   बम्पर उत्पादन के कारण प्याज़ आज कूड़े के दाम पर बिक रहा है। कभी यही प्याज़ लोगों को आँसू बहाने के लिए मज़बूर कर देता है, तो आज यही प्याज़ किसानों को आंसू बहाने पर मजबूर कर रहे हैं । दूसरी ओर व्यापारी मालामाल हो रहे हैं। फिलहाल तो आलम यह है की 100 से 250 रुपये बोरी प्याज आसानी से लोगो तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है की छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे मध्यप्रदेश राज्य में प्याज की रिकार्ड उत्पादन हुई है और प्याज सड़ने तक की नौबत आ गयी है ।

यही वजह है कि मध्यप्रदेश के इंदौर मण्डी से व्यापारियों द्वारा कई ट्रक प्याज नीलामी में खरीद की गई और ट्रको के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के शहरों में पहुचाई जा रही है। ट्रको में लदे प्याज की बोरियों के लिए लोगों की। भारी भीड़  उमड़ रही है । मारामारी तक कि स्थिति निर्मित हो जा रही है  । इस भीड़ में कई ऐसे लोग भी है जो प्याज नही पाने से नाखुश हो कर वापस जा रहे है।