नई दिल्ली. रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले से जुड़े देवघर ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को आज दोषी करार दिया. लालू को तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. तब तक वो जेल में रहेंगे.
सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद दिल्ली में आरजेडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस फैसले पर सवाल खड़े किए. आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीबीआई ने फंसाया है. आरजेडी नेता झा यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि देवघर ट्रेजरी से हुई अवैध निकासी के मामले में लालू यादव ने ही एफआईआर कराई थी, इतना ही नहीं इस केस से जुड़े सबूत भी मुहैया कराए थे, जिससे भ्रष्टाचार के इस केस में दोषियों को सजा दिलाई जा सके.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने सीबीआई पर लालू यादव के प्रति पूर्वाग्रह से इस केस पर जांच का आरोप लगाया.
आरजेडी ने इसके लिए इशारों-इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. मनोज झा ने कहा कि-‘ देश में उन लोगों के लिए अलग कानून है, वहीं जो 11 अशोक रोड से जुड़े हैें, उनके लिए अलग।’ वहीं आरजेडी ने इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। मनोज झा ने कहा कि- ‘बिहार के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के आगे झुक गए हैं. इसी वजह से सृजन घोटाले में वो बच गए हैं. ‘
आरजेडी ने साफ कर दिया कि वो न्यायपालिका पर विश्वास करते हैं और इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर जाएंगे.