लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में बर्थडे पार्टी और हुड़दंग का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल हॉस्पिटल प्रशासन ने मामले में कार्रवाई की है. वीडियो में मौजूद 9 इंटर्न फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग समाप्त कर दी गई है. मौके पर ड्यूटी में तैनात 4 सुरक्षा गार्ड भी हटाए गए हैं. संबंधित फर्म को एक माह का नोटिस दिया गया है. सिविल के इंटर्न फार्मासिस्ट इंचार्ज पर भी कार्रवाई की गई है. पद से हटाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. चीफ फार्मासिस्ट को इंटर्न इंचार्ज का कार्य सौंपा गया है.

बता दें कि बीते दिनों राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल से कर्मचारियों की अय्याशी का वीडियो वायरल हुआ था. अस्पताल प्रशासन की छवि को धूमिल, करने वाले इस वीडियो को यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान में लिया. मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई और दो दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें – अस्पताल में मनाया बर्थडे, जमकर किया हुड़दंग, केक काटने के बाद एक-दूसरे पर बरसाए बेल्ट, मरीज हुए परेशान, Video वायरल होने के बाद जांच के आदेश

इस बीच मंगलवार को मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की और 9 इंटर्न फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग समाप्त कर दी गई. वायरल वीडियो में ये सभी इंटर्न फार्मासिस्ट मौजूद थे. बेल्टबाजी करने वाले भी इंटर्न फार्मासिस्ट थे जिनके खिलाफ भी अस्पताल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. इसके अलावा मौके पर ड्यूटी में तैनात 4 सुरक्षा गार्ड को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक