बलौदाबाजार. कसडोल के ओडान गांव के श्रीराम जानकी व हनुमान मंदिर के दर्शन के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के जनसंपर्क यात्रा का कारवां आगे बढ़ा. गौरीशंकर अग्रवाल ने विगत कल सोमवार को ही बलौदाबाजार के जुड़ा गांव से जनसंपर्क यात्रा की शानदार शुरुआत कर दी है. गौरीशंकर अग्रवाल के जनसंपर्क यात्रा को ग्रामीणों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. आज गौरीशंकर अग्रवाल ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान कई गांव के ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी.
आज के जनसंपर्क यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष के साथ प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ अजय राव, अनु जाति प्रदेश महामंत्री दुर्गा महेश्वर, मण्डल अध्यक्ष तेजराम वर्मा, व सेवक राम वर्मा, पलारी मण्डल जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र साहू, पप्पू वर्मा, मिथलेश वर्मा, ठाकुराम,यशवर्धन वर्मा, नंद वर्मा, विश्वकर्मा, तोलाराम साहू, जनपद सभापति राजू बंजारे, नाथूराम वर्मा, जनपद सदस्य गायत्री शर्मा, परमेश्वरी वर्मा, हुलास राम वर्मा, नंद जयसवाल, राजेश वर्मा, पप्पू साहू, अध्यक्ष युवा मोर्चा डायमण्ड साहू, मुकेश चंद्राकर और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.