कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले वाले दिन की सुबह ही टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) दिल्ली लौटे थे. हालांकि फैंस उनकी सलामती को लेकर काफी परेशान थे. लेकिन अपने फैंस की चिंता को कम कमते हुए एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वो सभी सुरक्षित हैं. इसके साथ ही पोस्ट में नए व्लॉग की घोषणा किया था. जिसके बाद से लोग इस कपल को ट्रोल कर रहे थे. वहीं, अब इसपर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने एक पोस्ट शेयर कर न्याय की मांग की है.

दीपिका ने कहा आतंकियों को फांसी पर लटकाओ

बता दें कि हाल ही में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पहलगाम आतंकियों की एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- एजेंसियों द्वारा रिलीज किया गया पहलगाम अटैक के 3 आतंकियों का स्केच , इन्हें ढूंढों और फांसी पर लटकाओ. इस पोस्ट के साथ तीन दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर किया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

हाल ही में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फॉलोअर्स को अपडेट करते हुए लिखा था, “हम आज सुबह ही कश्मीर से निकले हैं. हम सभी सुरक्षित हैं.जल्द ही नया व्लॉग आएगा.” इस पोस्ट में कपल द्वारा नए व्लॉग की घोषणा करना फैंस को पसंद नहीं आया और इसी के साथ कपल की आलोचना की जाने लगी. लोगों ने उन्हें असंवेदनहीन तक कहा.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे. यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था. इस हमले ने पूरे देश को हिला दिया है और चारों ओर से इसकी निंदा हो रही है.