जोहांसबर्ग. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट, और वनडे के बाद अब टी-20 की बारी है. टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने बाजी मारी, वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया. और अब टी-20 की बारी है. जहां देखना ये है कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में चैंपियन कौन बनता है.
जानिए टी-20 सीरीज के बारे में
भारत अपने इस साउथ अफ्रीकी दौरे में 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगा. जहां वनडे के बाद अब टी-20 में भी किसी भी कीमत पर अपना कब्जा जमाना चाहेगा. वैसे भी वनडे सीरीज में जिस अंदाज में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी है. उसे देखते हुए भारत का पलड़ा भारी लग रहा है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी.
-सीरीज का पहला मुकाबला 18 फरवरी मतलब रविवार को जोहांसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से शुरू होगा.
– सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा. मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में होगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा.
– सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा. मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा.
मौजूदा दौरे में टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अपने इस साउथ अफ्रीका दौरे में सबसे पहले 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेला. जहां टेस्ट सीरीज में कोहली एंड कंपनी को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 6 मैच की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पलटवार किया. और 5-1 से वनडे सीरीज में अपना कब्जा जमाया. और अब 3 मैच की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की नजर रहेगी.