मेरठ. एक दंपति की दो बेटियां थीं. उन्हें एक बेटे की भी चाहत थी. पति-पत्नी ने बेटे की चाहत में एक बच्चा और पैदा करने की सोची. पत्नी ने बेटे को तो जन्म दिया. मगर एक नहीं बल्कि एक साथ तीन बेटे को ही जन्म दे दिया. फिलहाल दो नवजात ठीक है तो वहीं एक नवजात को डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में ले रखा है.

पूरा मामला मेरठ के दौराला क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार से सामने आया है. यहां रहने वाली नेहा के पहले से ही दो बेटियां हैं. नेहा की एक बेटी 2.5 साल की तो एक बेटी 4 साल की है. लेकिन इस बार नेहा ने तीन बेटों को जन्म दिया है. नेहा के पति विपिन मजदूरी का काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें – प्रेगनेंसी में वजन बढ़ना बच्चे और मां दोनों के लिए होता है खतरनाक, यदि आपका भी बढ़ रहा है बहुत ज्यादा वजन, तो इन बातों का दें ध्यान …

नेहा का कहना है कि जब डिलीवरी का समय आया तो उनको मेरठ के दौराला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उनको ऑपरेशन के बाद तीन बेटे हुए, जिसके बाद उन्हें मेरठ के जिला अस्पताल रेंफर कर दिया गया. फिलहाल नवजात डॉक्टरों की देखभाल में हैं. बताया जा रहा है कि दो नवजात तो बिल्कुल स्वस्थ है तो वहीं तीसरे को थोड़ी सी परेशानी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक