कुंदन कुमार, पटना। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपना सरकारी आवास जिसमें वो रहती थी 10 सर्कुलर रोड खाली करना शुरू कर दिया है। 25 दिसंबर की देर रात आवास से कई गाड़ियों सामान लेकर बाहर निकली। मिली जानकारी के अनुसार यह सारा सामान महुआबाग और आर्य समाज रोड पर बने लालू यादव के नए घर पर ले जाया जा रहा है।
महुआबाग में बने नए मकान में शिफ्ट होगा लालू परिवार
गौरतलब है कि भवन निर्माण विभाग ने एक महीने पहले 25 नवंबर को को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस मिला था। भवन निर्माण विभाग ने नोटिस जारी करते हुए राबड़ी देवी को आवास खाली करने का आदेश दिया था। विभाग ने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास की बजाय राबड़ी देवी को हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या-39 आवंटित किया है। हालांकि अब यह खबर सामने आ रही है कि लालू परिवार हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या-39 में शिफ्ट न होकर महुआबाग में बन रहे आलाशीन बंगले में शिफ्ट होगा।
तेजस्वी और तेज प्रताप का बीता था बचपन
राबड़ी आवास को खाली कराने की प्रक्रिया उस समय हो रही है, जब घर पर न तो राजद सुप्रीमो लालू यादव है और ना ही तेजस्वी यादव। आवास खाली कराने की जिम्मेदारी पूर्व सीएम राबड़ी देवी की देखरेख में हो रहा है। हालांकि पार्टी की ओर से आवास को खाली करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
लालू परिवार पिछले 20 साल से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में रह रहा था, जिसे अब राबड़ी आवास के नाम से जाना जाने लगा था। तेजस्वी औऱ तेज प्रताप समेत सभी बच्चों का बचपन भी इसी घर में बीता है। ऐसे में आवास को खाली करना राजद खासकर लालू परिवार के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
बंगले में मौजूद होंगी कई लग्जरी सुविधाएं
महुआबाग में बन रहा यह आलीशान बंगला कई लग्जरी सुविधाओं से लैश होगा। 2 बीघे में पांच साल से बन रहा यहां आलीशान बंगला अब बनकर तैयार हो गया है। लालू यादव के इस आवास में 8 से अधिक कमरे, स्टाफ क्वार्टर, बंगले के चारों ओर गार्डन एरिया और एक मीटिंग हॉल है। इसके अलावा भव्य डाइनिंग हॉल, गेस्ट रूम, पूजा घर, फैमिली लाउंज, अतिरिक्त स्टाफ क्वार्टर, मल्टी‑व्हीकल पार्किंग और हरियाली से घिरा गार्डन एरिया भी शामिल है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे परिसर के चारों ओर लगभग 15 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है।
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में चंदे की रिकॉर्ड बरसात: JDU और LJP(R) को भारी डोनेशन, कांग्रेस का फंड घटा, जानें किसे कितना मिला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


