मुंबई. एक्टर Vicky Kaushal और एक्ट्रेस Katrina Kaif ने हाल ही में शादी कर लिया है, जो एक रॉयल वेडिंग रही है. इसे सभी ने काफी एंजॉय किया है. वहीं, अब खबर आ रही है कि Alia Bhatt और Ranbir Kapoor जल्द ही शादी बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके चर्चे हर ओर हो रहे हैं. पहले खबर थी कि दोनों इसी दिसंबर डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं.

लेकिन इसके बाद खबर आई कि दोनों फिलहाल शादी नहीं लेकिन सगाई करने वाले हैं. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि दोनों की शादी साल भर के लिए टाल दी गई है. लेकिन अब इनकी शादी से जुड़ी अहम जानकारी मिल रही है. जो वाकई फैंस के कान खड़े कर रही है.

इसे भी पढ़ें – Nora Fatehi के साथ इस सिंगर ने शेयर किया रोमांटिक फोटो, लोग कर रहे ऐसे कमेंट … 

नहीं करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में इनकी शादी से जुड़ी जो ताजा जानकारी मिल रही है. वो ये है कि फिलहाल दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान नहीं कर रहे हैं. पहले खबर थी कि दोनों राजस्थान में अपनी वेडिंग लोकेशन तलाश रहे हैं. लेकिन अब ये खबर है कि इन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय मुंबई में ही शादी करने का प्लान बनाया है और इसकी वजह है आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट.

कहा जा रहा है कि महेश भट्ट ज्यादा दूर ट्रैवल नहीं कर सकते, लिहाजा उनकी खुशी और तबीयत का ध्यान रखते हुए आलिया और रणबीर मुंबई में ही शादी करने वाले हैं. ये शादी कपूर और भट्ट परिवार के अलावा बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में होगी. कहा जा रहा है कि इसके लिए ताज होटल को बुक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – टी20 मैच : पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 63 रनों से वेस्टइंडीज को दी शिकस्त, मोहम्मद रिजवान और हैदर अली ने बनाया अर्धशतक … 

जानें कब करेंगे शादी

पहले खबर आई थी कि दोनों की शादी साल भर के लिए टल गई है, लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इस पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि अगर एक बार फिर कोरोना की मार नहीं पड़ती तो वो जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस इंटरव्यू में पहली बार रणबीर ने आलिया भट्ट की भी जमकर तारीफ की थी. यानि जल्द ही बॉलीवुड में एक और शहनाई बजने वाली है.