शब्बीर अहमद, राकेश चतुर्वेदी/ भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज शुक्रवार को 230 सीटों पर मतदान हुए। इस चुनाव में 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इस बार जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा तो वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भी राजनीतिक भविष्य भी दांव पर है। वहीं इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मतदान में हिस्सा लेने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। साथ ही दोनों ने ही प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है।

वोटिंग के बीच कलेक्टर और विधायक में तीखी बहस: लंबी लाइन देख प्रत्याशी का चढ़ा पारा, अधिकारी पर लगाया BJP के लिए काम करने का आरोप

एक बार फिर हम आपके सपनों को पूरा करेंगे  

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने जनता के साथ बीते पल को अपने जीवन का हिस्सा बताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा- “ये पल जो जीवन का हिस्सा बन जाते हैं, ये पल आपके प्रेम के, आपके विश्वास के, आपके आशीर्वाद के। पूरा मध्यप्रदेश, मेरा पूरा परिवार एक साथ खड़ा रहा। और एक बार फिर हम आपके सपनों को पूरा करेंगे। एक बार फिर आपके आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनेगी। विकास की ये रफ्तार यूँ ही चलती रहेगी। मेरे परिवार इस प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।

 एक-एक वोट प्रदेश में फैले कुशासन को समाप्त करेगा  

मतदान की समय सीमा ख़त्म होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के इस त्यौहार में हिस्सा लेने के लिए उनका आभार जताया है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आपका मतदान नए मध्य प्रदेश का निर्माण करेगा। आपका एक-एक वोट प्रदेश में फैले कुशासन को समाप्त करेगा और जनहित की सरकार की स्थापना करेगा।” 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus