मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 10 भेड़िए, जंगली बिल्ली और डॉग के लिए बाड़े तैयार हो गए हैं। इसमें अब नए मेहमान जून के आखिरी महीने में या फिर जुलाई में विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के वाइजैग जू से वन विहार लाए जाएंगे। इसके बाद आप को इन मेहमानों के दीदार हो सकेंगे।
9 दिन बाद दो शावकों का रेक्स्यू: वन विहार किया गया शिफ्ट, बाघिन और एक बच्चे की पहले हो चुकी है मौत
एनिमल एक्सचेंज के तहत जंगली जानवरों की अदला-बदली होगी। जानवरों के बदले वाइजैग जू को दो टाइगर और दो लेपर्ड दिए जाएंगे। एनिमल एक्सचेंज के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी से अप्रूवल मिल चुका है। हालांकि आंध्रप्रदेश सरकार की कुछ परमिशन बाकी हैं, इसलिए विशाखापट्टनम की ओर से ओके नहीं हुआ है। जैसे ही सरकार परमिशन देगी, वैसे ही एनिमल एक्सचेंज करेंगे। वहीं यदि ये अप्रूवल जल्दी मिल जाता तो मार्च अप्रैल में ही नए मेहमान मध्य प्रदेश की राजधानी में आ गए होते।
बतादें कि, इन नए मेहमानों के लिए 3 महीने से तैयारी चल रही है उनके लिए बाड़े भी बनाए गए हैं। क्योंकि इन जानवरों को बाड़े में ही रखा जाएगा। वाइजैग जू से दो-दो की संख्या में 5 एनिमल ले जाएंगे। असिस्टेंट डायरेक्टर और डॉक्टरों की टीम दो टाइगर और दो लेपर्ड लेकर जाएंगे और वहां से 10 नए मेहमान लेकर आएंगे। बतादें कि, गौर, हायना, इंडियन वुल्फ, जंगली कैट, वाइल्ड डॉग के जोड़े वन विहार लाए जाएंगे। जोड़े में आने से भविष्य में उनकी संख्या भी बढ़ेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक