देव चौहान, मंडीदीप (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मृत बाघिन के दो शावकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। जिन्हें भोपाल के वन विहार में शिफ्ट कर दिया गया है। वन अमला पिछले 9 दिनों से दोनों शावकों की तलाश कर रही थी, जिन्हें आखिरकार रेस्क्यू कर लिया गया है।

दरअसल, रातापानी अभ्यारण्य के दाहोद रेंज में पिछले दिनों बाघिन और शावक के शव मिले थे। जबकि अन्य दो शावक लापता थे। जिनके तलाश के लिए जगह-जगह कैमरे और पिंजरे लगाए थे। इतना ही नहीं हाथियों के मदद से भी वनकर्मी लगातार गश्त कर उनकी तलाश कर रहे थे। आखिरकार गुरुवार को टीम ने दोनों शावकों को रेस्क्यू कर लिया और देखभाल के लिए भोपाल वन विहार को सौंप दिया है।

रातापानी अभ्यारण्य में बाघिन और एक शावक की मौत, बच्चों को बचाने की जंग में गई जान, अन्य 2 शावकों की तलाश जारी

गौरतलब है कि दाहोद रेंज में वन विभाग की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान दो शावक घूमते नजर आए थे। जब मां की तलाश की गई तो बाघिन मृत अवस्था में मिली थी। वहीं झिरी गांव के पास एक शावक मृत अवस्था में मिला था। शावकों को बाघ या तेंदुए से बचाने के संघर्ष में बाघिन की मौत हुई थी, जबकि शावक की मौत सदमे से होना बताया जा रहा था। वन विभाग की टीम बाघिन की सर्चिंग 1 मई से कर रहा था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H