कुमार इंदर, जबलपुर। किसी इंसान के जीवन में उसकी शादी बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, लेकिन सरला साहू के जिंदगी में शादी से ज्यादा इंपोर्टेंट उसकी पढ़ाई है. जिसका उदाहरण आज जबलपुर में देखने को मिला. जब एक दुल्हन पेपर देने के लिए पहुंच गई. सरला की बीती रात ही शादी हुई है, लेकिन उसने शादी से ज्यादा जरूरी काम अपनी शिक्षा को समझा और इसी के तहत पूरी रात शादी में जागने के बाद सरला अगले दिन परीक्षा देने के लिए पहुंच गई.
शादी से जरूरी शिक्षा का महत्व
सरला इस साल बीए फाइनल ईयर का पेपर दे रही है. सरला का कहना है कि शादी लाइफ का जरूरी पाठ है, लेकिन शिक्षित होना उससे ज्यादा जरूरी है. सरला कहती है कि शिक्षा वह हथियार है, जिसकी बदौलत पूरी जिंदगी बदली जा सकती है. सरला का कहना है कि शिक्षा वह माध्यम है जिसकी बदौलत पूरी लाइफ बदली जा सकती है. सरला कहती कि शिक्षा हमें आगे बढ़ने के लिए बेहतर मौका देती है.
पैथोलॉजिस्ट बनना चाहती है सरला
सरला का सपना आगे पैथोलॉजिस्ट बनने का है. सरला ने बताया कि जब उसने दसवीं पढ़ने की इच्छा जाहिर की है, तो घर वालों ने मना किया. लेकिन उसके बाद सरला ने हिम्मत नहीं हारी और दसवीं का प्राइवेट फॉर्म भर के परीक्षा दी, तो वह फर्स्ट डिवीजन से पास हुई. जिसके बाद घरवालों का भरोसा उसके प्रति और बढ़ा. उसके 1 साल बाद सरना ने इसी तरह 12वीं का भी प्राइवेट पेपर देकर पहला स्थान हासिल किया, फिर यहां से सरला के पढ़ाई का सिलसिला आगे निकल पड़ा. जो अभी भी जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक