संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) निर्देशित बेव सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने फरीदन (Fareedan) का किरदार निभाया था. बेव सीरीज में उनकी अदाकारी की खूब सराहना हो रही है. वहीं, अब एक्ट्रेस ने एक बड़ा खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है. बातचीत में सोनाक्षी ने बताया कि इस वेब सीरीज को देखने के बाद उन्होंने मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) से माफी मांगी थी.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें मनीषा जैसी दिग्गज के साथ काम करने के लिए खुद को तैयार करना पड़ा था. इस बातचीत में सोनाक्षी खुलकर बताया कि स्क्रीन पर कैसे वे खुद को मनीषा की प्रतिद्वंद्वी के रूप में चित्रित कर पाईं. बातचीत के दौरान जब सोनाक्षी से पूछा गया कि मनीषा के साथ उनकी दोस्ती कैसे शुरू हुई तो अभिनेत्री ने कहा, “मैं उनसे प्यार करती हूं. पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी मांगी. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने यह कैसे किया? मेरी ये मजाल कहां से आई. वे अद्भुत हैं और आपके सामने इतनी अच्छी अभिनेत्री होने की यही खूबसूरती होती है कि वे आपके प्रोत्साहित करती हैं.” Read More – कॉटन कपड़ों को होती है कलफ की जरूरत, यहां जाने कैसे तैयार करें चावल के पानी का कलफ …

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने आगे कहा, “उन्हें हम देखते हुए बड़े हुए हैं. मैंने सोचा कि मैं उनके सामने हूं, इसलिए बेहतर होगा कि मैं कुछ अच्छा करूं. एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक बहुत अच्छा लगा. मुझे मनीषा मैम के साथ काम करने में मजा आया.” Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. यह सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेब सीरीज ने केवल 12 दिनों में आठ करोड़ 50 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं.