साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को रिलीज के बाद से ही दर्शकों और क्रिटिक्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते अंदर बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, अब फिल्म को लेकर ‘शक्तिमान’ के रोल से मशहूर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी अपने विचार शेयर किया है.

बता दें कि मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की खूब तारीफ की है. वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा कि सिर्फ पैसा खर्च करने से फिल्म नहीं बनती, बल्कि सही प्लानिंग और मेहनत की जरूरत होती है. अब उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

इस सीन ने मुकेश खन्ना को किया प्रभावित

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के वीडियो पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ में खर्च किया गया हर एक रुपया स्क्रीन पर साफ नजर आ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने रिव्यू देते समय बताया कि फिल्म का शुरुआती सीन उन्हें बेहद पसंद आया, जिसमें पुष्पा हवा में लटककर फाइट करता है. उन्होंने इस सीन की तुलना मनमोहन देसाई की फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ से की है. ये पहली बार था जब उन्होंने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का काम देखा है. उन्होंने अर्जुन के अभिनय को 10 में से 8-9 नंबर दिए हैं. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

अल्लू अर्जुन को बताया ‘शक्तिमान’ के लिए फिट

इसके साथ ही वीडियो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की तारीफ करते हुए कहा कि वे ‘शक्तिमान’ के किरदार के लिए बिल्कुल फिट हैं. हालांकि, मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने फिल्म की कुछ बातों पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि फिल्म में तस्करी और पुलिस के खिलाफ जाने जैसी नकारात्मक चीजों को क्यों दिखाया गया है? उन्होंने कहा, ‘क्या हम ऐसी कहानियों से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं?’. उन्होंने फिल्म निर्माताओं से अपील की कि वे नकारात्मकता को ग्लैमराइज करने की बजाय ऐसा कंटेंट बनाएं, जो लोगों को अच्छा संदेश दे.