स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने 323 रन के टारगेट को बड़ी आसानी से चेज किया. तो वहीं विराट कोहली उस मैच में मैन ऑफ द मैच बने. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में ही शानदार 140 रन की पारी खेली. जिसके लिए 117 गेंद का सामना किया. अपनी इस पारी में कोहली ने 21 चौके और 2 सिक्सर उड़ाए. जिसके लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.

जीत के बाद बोले कोहली

गुवाहाटी वनडे में एक बड़े टारगेट को चेज करने के बाद विराट कोहली ने बड़ी बात कही, कोहली ने कहा है कि इस खेल का आनंद लेने के लिए अब मेरे करियर में कुछ साल ही बचे हैं. देश के लिए खेलना गर्व की बात है और बड़ा सम्मान है. आप किसी भी खेल को हल्के से नहीं ले सकते हैं.

विराट कोहली ने आगे कहा कि आपको खेल के प्रति ईमानदार होना चाहिए, और यही वो समय है जब खेल आपको कुछ वापस करता है. मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं, ये मेरी सोच है. क्योंकि आप भारत के लिए खेल रहे हैं, और हर किसी को ऐसा करने का मौका नहीं मिलता है.

इसके साथ ही विराट कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की, विराट कोहली ने गुवाहाटी वनडे मैच में अपने वनडे करियर का 36वां शतक जड़ा.