दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी के लिए आज बहुत खास दिन था. क्योंकि बीजेपी को फ्लोर पर बहुमत सिद्ध करना था. लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस बीच कभी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे यशवन्त सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. सिन्हा ने ट्विट कर मांग की है, अब बीजेपी के येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद, कर्नाटक के राज्यपाल को भी इस्तीफा देना चाहिए.
Karnataka shows there is still some morality left in politics but alas not in the BJP. Now the governor should also resign.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 19, 2018
उन्होंने ट्विट किया है कर्नाटक से यह सिद्ध हो गयाा है कि राजनीति में अभी भी कुछ नैतिकता बाकी है, लेकिन बीजेपी में नहीं. राज्यपाल को भी इस्तीफा देना चाहिए. गौरतलब है कि आज येदियुरप्पा ने संख्या बल कम होने के आधार पर, बहुमत परिक्षण के पहले ही इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद यह तय हो गया कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की ही सरकार होगी. येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौप दिया है. इधर कांग्रेस भी राज्यपाल से मिलने की तैयारी में है और दोनो गठबंधन जल्द ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
इससे पहले 15 मई को कर्नाटक चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे. जिसमें बीजेपी को 104 सीटें,कांग्रेस को 78, जेडीएस के 38 जबकि 2 सीटें अन्य की खाते में गई थी. इसके बाद कर्नाटक के राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया और यदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली थी.