Agahan Thursday Significance: आज अगहन मास का पहला गुरुवार है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करने का अवसर लेकर आता है. अगहन यानी मार्गशीर्ष मास को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय महीना कहा गया है. इस दिन घर-आंगन में ‘चावल की अल्पना’ बनाना शुभ माना जाता है, जो मां लक्ष्मी को आकर्षित करने और घर में समृद्धि लाने का प्रतीक है.
Also Read This: शुरू हुआ भगवान कृष्ण का प्रिय मार्गशीर्ष महीना, जानिए इस पवित्र महीने के व्रत और नियम

Agahan Thursday Significance
पौराणिक मान्यता है कि अगहन के गुरुवार को पीले वस्त्र धारण कर, आंगन में चावल से बनी सुंदर अल्पना बनाकर लक्ष्मी-नारायण की पूजा करने से घर में धन, धान्य और सौभाग्य बढ़ता है. चावल को शुद्धता और पूर्णता का प्रतीक माना गया है, इसलिए अल्पना में इसका उपयोग अत्यंत शुभ होता है. इसे बनाते समय मन में सकारात्मक भाव रखें और मां लक्ष्मी का स्मरण करें, तो पूजा का फल कई गुना बढ़ जाता है.
Also Read This: वृश्चिक में मंगल ग्रह अस्त, इन राशियों को सावधान रहने की जरूरत
आज के दिन व्रत करने, तुलसी पर दीप जलाने और गरीबों को भोजन या अन्नदान करने का विशेष महत्व बताया गया है. कुछ स्थानों पर महिलाएं इस दिन चावल, हल्दी और पीली मिट्टी से अल्पना बनाकर लक्ष्मी जी के चरणों का आह्वान करती हैं, ताकि घर में स्थायी सुख-शांति बनी रहे.
Agahan Thursday Significance. अगहन मास के पहले गुरुवार से शुरू हुई यह परंपरा पूरे महीने चलती है. माना जाता है कि जो व्यक्ति हर गुरुवार यह विधि अपनाता है, उसके घर में न केवल धन-संपत्ति बढ़ती है, बल्कि परिवार में सौहार्द और सौभाग्य भी स्थायी रूप से स्थापित होता है. आज का दिन इस शुभ शुरुआत के लिए सर्वोत्तम माना गया है.
Also Read This: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर देशभर में जश्न की तैयारी, इधर जम्मू कश्मीर में शुरू हुआ विरोध
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

