रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में टिकरापारा इलाके के बोरियाखुर्द में रविवार रात आरोपियों ने चाकू मारकर नाबालिक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लिया है.
टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा के मुताबिक, बीती रात गोपी सागर और राहुल तांडी बूढ़ा तालाब में बैठे थे. दोनों नशे की हालत में थे, तभी जुबेर नाम का व्यक्ति आया और इनसे बोरियाखुर्द छोड़ देने की बात कही. इसके बाद मृतक राहुल, गोपी और जुबेर के साथ स्कूटर से बोरियाखुर्द के आरडीए कालोनी पहुंचे, वहां पहले से मौजूद जावेद नाम के व्यक्ति ने राहुल को गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसमें जावेद का जुबेर ने भी साथ दिया.
बताया गया कि मृतक और आरोपियों की पुरानी रंजिश थी. आये दिन इनके बीच मारपीट होता था. मृतक राहुल नेहरू नगर का रहने वाला है, और आरोपी भी पहले नेहरू नगर में रहते थे.
वहीँ हत्या के मामले में मुख्य आरोपी से पूछताछ में एक और खुलासा हुआ है. आरोपी और मृतक एक ही लड़की से प्यार करते थे. इस बात को लेकर दोनो के बीच विवाद होता था.