कोरोनावायरस महामारी की रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिख रही है. दुनियाभर में संक्रमण का प्रसार एक बार फिर जोर पकड रहा है. यही वजह है कि इसके प्रकोप से बचने के लिए फ्रांस (France) के बाद अब ब्रिटेन (England) ने भी लॉकडाउन-2 (Lockdown-2) का की घोषणा की है.
इस खबर के बाद भारत के लोगों के मन में भी अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या हमारे यहां भी लॉकडाउन (Lockdown Again) लगाया जा सकता है क्या ? इसी बीच एम्स दिल्ली के निदेशक ने बड़ी बात कही है.
डॉ रणदीप गुलेरिया ( Dr Randeep Guleria) ने इस बात पर भी जोर दिया कि ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) और खतरनाक होगा. ठंड में वायरस हवा में ज्यादा देर तक रह सकेगा जिसके कारण स्थिति बिगड़ेगी.
गुलेरिया ने कहा कि अब लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी और कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और बाजारों में भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. त्योहार का सीजन आने के बाद से बाजार में भीड़ बढ़ चुकी है और लोगों को लगने लगा है कि कोरोना अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है.
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि हमें ये समझने की जरूरत है कि कोरोना (Corona) अभी अपने आधे रास्ते में पहुंचा है. दिल्ली में जिस तरह से लोगों ने लापरवाही बरती है उसका नतीजा है कि कोरोना का पीक दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर दिखाई देने लगा है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.